जामेतुल बनात दारुल फलाह नेहरू नगर पिंपरी का सालाना जलसा कामयाब हर मोहल्ले मे बालिग लडकीयो का मक्तब मुस्लिम समाज की जरूरत ; मुफ्ती रईस कोंढवा
पुणे मेट्रो लाईव्ह :
अन्वरअली शेख :
पिंपरी चिंचवड ता. 3 नेहरू नगर मे लडकीयो का दिनी मक्तब जिस मे कुरान,उर्दू और इस्लामी तालीम,अदब, तेहजिब की तालीम देने का काम मोलाना एहसान फैजी पिछले तीन सालो से अंजाम दे रहे है. आज मुस्लिम समाज की सब से बडी जरुरत शिक्षा की हे ! इस्लाम धर्म मे शिक्षा,तालीम को बहुत महत्व दिया गया है,
https://youtu.be/10kl07GK6rA
इस्लाम धर्म शिक्षा और तालीम के मामले में किसी भी तरह स्त्री और पुरुष मे भेदभाव नही करता हे, मेहमाने खास मुफ्ती रईस कोंडवा ने अपने मुख्य भाषण मे विचार प्रकट कीये. आगे मुफ्ती रईस ने कहा की आज मुस्लिम समाज की सब से बडी जरुरत बडी,बालीग लडकीयो के लिये हर मोहल्ले मे दिनी तालीम देने के लिये मक्तबो का इंताजाम करना बहुत ही जरुरी है,
मोलाना ऐहसान फैजी ने आये हुवे सभी मेहमानो का स्वागत किया, मुख्य मेहमान आमिना जी पानसरे (चाची ) कारी इकबाल उस्मानी, मदरसा फैजुल उलूम दापोडी, हाफीज अन्वरअली देहूरोड मदद फाऊंडेशन आदी मेहमान कार्यक्रम मे मौजुद रहे,
मक्तब की छोटी बाच्चियो मे अपने इस्लामी मालुमात के सिलसिले मे प्रोगाम पेश किये,अन्वर भाई पानसरे ,मोलाना एहसान फैजी, खालिल भाई,आदी के निगरानी मे ये लाकियो का मक्तब चल रहा है,आने वाले सभी मान्यवरो का अन्वर भाई पानसरे ने शुक्रिया आदा किया
Comments
Post a Comment