पूरा क्षेत्र "भ्रष्टाचार मिटाओ" और "ईमानदारी, मेरी शान, ईमानदारी, मेरी पहचान" जैसे नारों से गूंज उठा। पुणे मेट्रो लाईव्ह : सुनील पाटील : यह अवसर सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कम्पनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नवी मुंबई (तलोजा) संयंत्र द्वारा "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" का था। बीईएल इकाई ने रविवार की सुबह वॉकाथॉन और साइक्लेथॉन कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 100 कर्मचारियों और उनके परिवारों ने भाग लिया। उनके चेहरों पर ऊर्जा और जोश साफ झलक रहा था। कार्यक्रम का नेतृत्व महाप्रबंधक श्री ए रुधिरमूर्ति और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इकाई के सतर्कता अधिकारी श्री योगेश श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को ईमानदारी के पथ पर देश का नेतृत्व करने का आह्वान किया। उत्साहित प्रतिभागियों ने पैदल चलने और साइकिल चलाने के दौरान आकर्षक नारे बनाकर वातावरण में जोश भर दिया। ज्ञात हुआ है कि बीईएल इकाई के कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में सतर्कता शपथ ली है। बीईएल नवी मुंबई इकाई ने सप्ताह के दौरान कई और कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जिसमें 31 ...