पुणे मेट्रो लाईव्ह : राजू श्रीवास्तव की तबीयत काफी बिगड़ गई है, उनके बड़े भाई ने कॉमेडियन की हेल्थ का अपडेट दिया है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर है और वो 9 दिन से बेहोश हैं। जब से उन्हें हार्ट अटैक आया है तब से वो बेहोश हैं और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल कॉमेडियन वेंटिलेटर पर हैं। राजू की तबीयत पर उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव का रिएक्शन आया है। उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत बेहद क्रिटिकल है और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।