Skip to main content

Posts

Showing posts from October 18, 2022

लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य मे‌ मधु लिमए विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

पुणे मेट्रो लाईव्ह : नागपूर : दिनांक 17 अक्तुबर 2022 को नागपुर शहर के प्रतिष्ठित शासकीय संस्थान वसंतराव नाईक शासकीय कला एवं विज्ञान संस्थान में डॉ राम मनोहर लोहिया अध्ययन केंद्र ,श्री बिझांणी नगर महाविद्यालय एवं वसंतराव नाईक कला एवं समाज विज्ञान संस्थान के तत्वधान में भारतीय लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य मे‌ मधु लिमए विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ,पत्रकार ,साहित्यकार प्रोफेसर जयंत सिंह तोमर एवं डॉ प्रकाश देशपांडे जी उपस्थित हुए संगोष्ठी में अलग-अलग महाविद्यालय के 20 शोधार्थियों  ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया । संगोष्ठी को दो सत्रों में विभक्त कर उसके पर्याय को समझने का प्रयास किया गया ।।उद्घाटन सत्र में भारतीय लोकतंत्र और मधु लिमए पर विचार रखते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर जयंत सिंह तोमर ने कहा कि संघर्ष एवं विचारधारा को जिंदा रखने का नाम मधु लिमए है मधु लिमए जी सिद्धांत एवं मूल्यों से समझौता करके राजनीति नहीं किए मधु जी का संसदीय जीवन जितना रोचक है उतना ही प्रेरणादायी भी है उनके संसदीय जीवन से ...