पुणे मेट्रो लाईव्ह अन्वरअली शेख पिंपरी चिंचवड़ दापोडी जमीयत उलमा हिंद दापोडी के तरफ से "कुरान मानवता के लिए प्रेम का एक दिव्य संदेश है" इस विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था जो मदरसा फैजुल उलूम और इकरा इंग्लिश स्कूल द्वारा आयोजित किया गया था। हाजी गुलजार अध्यक्ष जमीयत उलमा हिंद पिंपरी चिंचवड़ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और कारी इदरीस जमीयत उल्मा हिंद पुणे जिला प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ख्यालात का इजहार करते हूवे कहा कि आज मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हम अपने घरों में छोटे और बड़े आयोजनों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. और जन्मदिन आदि पर खर्च से बचकर बच्चों की पढ़ाई के लिए बचत करने की जरूरत है, मौलाना अब्दुल शकूर ने कुराण पर व्याख्यान देते समय काहा कुरान मानवता के प्रति प्रेम का संदेश है, मौलाना ने आगे कहा कि कुरान प्रेम, करुणा, समानता, भाईचारे और दया का एक दिव्य पैगाम है . जो सिर्फ मुसलमानों के लिये ही नही बल्कि समस्थ विश्व के मानव जाती के कल्याण के लिए है। दापोडी के हिंदू समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों, कार्यकर्...