Skip to main content

Posts

Showing posts from June 7, 2023

हाजी इसहाक पटेल साहब का दिल का दौरा पडने से इंतेकाल हो गया.

         इन्नालीलाही व इन्ना इलयही राजीवून पुणे मेट्रो लाईव्ह: पुणे : बडे दुःख के साथ आपको ये मालूमात दी जाती है के लोनावला शहर के मशहूर व मारूफ सुन्नी मुस्लिम जमात के ट्रस्टी हाजी इसहाक पटेल साहब का दिल का दौरा पडने से इंतेकाल हो गया है. हाजी इसहाक पटेल लोनावला शहर में पिछले कई सालो से इमानो ऐतबार बिना मफादके समाज की खिदमत अंजाम दे रहे थे. हर समाज के प्रति उनके दिल में प्यार वो मोहब्बत थी. किसी भी धर्म की कोई भी समस्या हो उसको वो आसानी से हल करते थे इसीलिए उनका हर धर्म के लोग सन्मान करते थे. covid-19 महामारी का दौर शुरू हुआ. हाजी इसहाक पटेल और उनके साथियों ने सुन्नी मुस्लिम जमात की जानीब से कोरोना से मरने वाले सभी धर्म के लोगो का अंत्यसंस्कार करने का काम सुरू किया. बिलातफ्रिक मजब व मिल्लत जात-पात भाषा के आगे जाकर खिदमत अंजाम दी. लोनावला शहर मे कोविड पॉझिटिव्ह पेशंट के लिए हॉस्पिटल की कमतरता होने के कारण पुणे शहर मे विविध हॉस्पिटल से संपर्क करके बीमार लोगो को हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध करा के देना. ऑक्सिजन मशीन पेशंट को उपलब्ध करा कर देना. स्थलांतरित लोगो को खाना. ...