Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राज्य समाचार

आज सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुनवाई होगी..

पुणे मेट्रो लाईव्ह :   आज  सुप्रीम कोर्ट में  महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस एनवी रम्न्ना की बेंच आज इस मामले पर सुनवाई करेगी। आज उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट की ओर से दाखिल 5 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। शिंदे गुट की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे जबकि उद्धव गुट की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पेश होंगे।             इन याचिकाओं पर होगी सुनवाई ए कनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के नोटिस के खिलाफ दाखिल याचिक पर सुनवाई डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर सुनवाई एकनाथ शिंदे गुट विधानसभा में शिवसेना दल के तौर पर मान्यता देने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने और फ्लोर टेस्ट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई लोकसभा में एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना दल के तौर पर मान्यता देने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई  इससे पहले पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र और भारत का भविष्य तय करेगा। ठाकरे ने कहा, शिवसेन...

राहुल गांधीने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है

पुणे मेट्रो लाईव्ह : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। दर असल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल सोमवार को महंगाई पर संसद में बयान दिया था। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन कोरोना संकट के बावजूद देश की अच्‍छी स्थिति है। वित्त मंत्री ने अमेरिका का जिक्र करते हुए साफ किया कि भारत में मंदी का सवाल ही नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, "अमृतकाल के जश्न में मग्न बीजेपी सरकार ने सदन में कह दिया कि देश में महंगाई है ही नहीं। ख़ैर, इन्हें महंगाई दिखाई कैसे देगी? आंखों पर अहंकार की पट्टी बांधकर, 'मित्रों' को 'Free Fund' में देश की संपत्ति जो बेच रहे हैं।"राहुल गांधी ने ट्वीट में राजमर्रा की जरुरतों की एक लिस्ट भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'आंकड़े सच्चाई बयां कर रहे हैं।' इस लिस्ट में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, नमक, अरहर दाल, सोयाबीन तेल, सरसों तेज और चाय के 2019 और 2022 की कीमतो...

महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

राज्य में स्वाइन फ्लू के अब तक 150 से ज्यादा मामले दर्ज पुणे मेट्रो लाईव्ह : महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात की गंभीरता का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक राज्य में स्वाइन फ्लू की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा केस मुंबई से सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 48 बेड्स का स्पेशल वार्ड भी बना दिया गया है। राज्य में स्वाइन फ्लू के अब तक 150 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। अब तक 62 मरीजों को मुंबई में स्वाइन फ्लू हो चुका है। वहीं पुणे में 23 मामले दर्ज हुए हैं। कम से कम 4 लोग इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वहीं H1N1 Virus की वजह से राज्य में जुलाई महीने तक 7 लोगों की जान जा चुकी है।  बता दें कि यहां 1 जनवरी से 24 जुलाई 2022 तक कुल 1,66,132 नमूनों की जांच की गई थी। राज्य के स्वास्थ विभाग का कहना है कि इस दौरान स्वाइन फ्लू  के मामले तेजी से बढ़े हैं। जानें कहां कितने मामले सामने आए-                   ...