Skip to main content

Posts

Showing posts from October 25, 2022

पुणे-शिरूर के कान्हुर गाँव मे आई आसमानी आफत, रहमान फाउंडेशन पुणे इंसानी मदत के लिए फिर मैदान..

  पुणे मेट्रो लाईव्ह  अन्वरअली शेख पुणे ता. 25 पुणे शहर का शिरूर तालुका कानूर मेसाई एक छोटासा गाव बारिश के कारण तालाब का पानी गाव मे घुस गया जिसके वजेसे गरीबो का माली नुकसान बहुत ज्यादा पैमाने    पर हुआ, गाव के कुछ लोगो ने रहमान फाउंडेशन से लगाई मदत की गुहार,   फ़िर  रहमान फाउंडेशन पुणे  के मौलाना साकीब और उनकी टीम  बिना वक्त गवायें इंसानी जरूरत का सामान लेकर पोहोची मौके पर, ३१ हिंदू समाज  के और 9 मुस्लिम समाज के घरो मे राशन कि किट जरूरत का सामान और बिस्तर मदत के तोर पर दिया गया, गाव के सरपंच और उपसरपंच ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा के रहमान फाउंडेशन ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है, जात-पात समाज से आगे जाकर इंसानियत की मदत करना  रहमान फाउंडेशन का उद्देश है, आज धर्म के नाम पर एक दुसरे को बाटा जा रहा है और बाटने की राजनीति का बाजार गरम है, वही पर आज रहेमान फाउंडेशन पुणे जेसी संस्था इंसानों की मदत का काम कर के अभी इन्सानियत जिंदा है का सबूत दे रही है,  रहमान फाउंडेशन मौलाना सज्जाद  नौमानी साहब के निगरानी में पुरे देश ...