शिक्षा,आरोग्य,सामाजिक जनजागृती तथा कोरोना काल मे उल्लेखनीय कार्य पुणे मेट्रो लाईव्ह : अन्वरअली शेख : पुणे शहर पिंपरी चिंचवड जामितुस्सोलिहात, फिदा-ए-मिल्लत स्कूल जमियेत उलमा हिंद महाराष्ट्रा के समारोह मे हाजी गुलजार (अध्यक्ष जमियेत उलमा हिंद पिंपरी चिंचवड) को उन के समाज सेवा लिये शहर का आदर्श समाज सेवी अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया है। दरअसल उन्हें ये सन्मान मोलाना असलम रिजवी अध्यक्ष शिया बोर्ड ऑफ महाराष्ट्रा औंर पुणे शहर के मशहूर व मारुफ अलिमे दीन कारी इद्रिस सदर पुणे शहर के हाथ पुणे शहर में कोंढवा मे होने वाले वार्षिक समारोह मे समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। उनके निकट के सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्ता कारी इकबाल ने बताया कि समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में उन को कोरोना काल मे,तथा अस्मानी संकट आपदा के समय नियोजनबध्द तरिको से समाज सेवा करने के लिये अवार्ड प्रदान किया। अवार्ड को पाने की खबर मिलते ही पिंपरी चिंचवड- जिले में उनके जानने वाले एवं सा...