पुणे मेट्रो लाईव्ह अन्वरअली शेख : पिंपरी चिंचवड शहर मे जमियेत ऊलमा का समाज सुधार अभियानद्वारा पिछले तीन महिनो मे शहर के अलग अलग इलाको को शिक्षा, देश प्रेम, रोजगार,आरोग्य, इन्सानोके प्रती प्यार,एकता,सद्भाव,भाईचारा, और कू प्रथा , देहज,तलाक, रस्मो रिवाज फिजुल खर्ची आदी.. के बारे मे समाज मे जागरूकता निर्माण करने ले लिये अभियान चलाया गया, समाज सुधार कार्यक्रम की इस साल का आखरी सभा पिंपरी काळेवाडी मक्का मस्जिद मे आयोजित की गयी थी. हाजी गुलजार अध्यक्ष पिंपरी चिंचवड शहर जमियेत ने अपना मनोगत व्यक्त करते हूवे कहा जमियेत ऊलमा हिंद सारी दुनिया के इन्सानो के मदद के लिये आगे आने वाली तंजीम हे. हम किसी भी प्रकार के जात-पात ,धर्म ,भेद ,भाव कीए बीना इंसानियेत के लिये काम करने मे विश्वास करते हे, और हम आने वाले समय मे भी इसी प्रकार से समाज सुधार के कामो मे लगे रहेंगे. इस कार्यक्रम मे शहर के विविध सामाजिक संघटनोने भाग लिया.समाज मे काम करने वाले बहुत से सामाजिक काम करने वालो और पत्रकारोंको गवरव पुरस्कार प्रदान किया , इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी मौलाना हलीमुल्लाह कासमी ज. सेकेट्री जमियेत ऊ...