पुणे मेट्रो लाईव्ह : पुणे: KLVSP कराटे क्लब JKNSI कराटे डू इंडिया व्दारा पिछले दिनो जनरल अरूणकुमार वैध स्टेडियम मे हसनैन अली सय्यद येलो बेल्ट से सम्मानित किया गया. इस कार्येक्रम का आयोजन सनिचर १६ जुलाई २०२२ दोपहर ३ बजे किया गया था। इसी मे लिमरां इंग्लिश स्कूल के स्टूडेंट हसनैन अली के सय्यद ( std 1st) ने अपने अच्छे प्रदर्शन से जजेस को बहोत प्रभावित किया गया। हसनैन अली सय्यद की इस बेपनाह कमियाबी पर लिमरा इंग्लिश स्कूल के चेअरमन हाजी नाजिम शेख, प्रिंसिपल आसिया मुश्रिफ और लिमरा एम, ई, एस स्कूल की स्टाफ ने मुबारकबाद दी और मुस्तकबिल के लिए दुआए और नेक ख्वाहिशात का इजहार किया